चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने 31 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें 7 एडीजीपी, तीन डीआईजी, जालंधर, अमृतसर और लुधियाना के पुलिस कमिश्नर है. आरके जायसवाल का एडीजीपी एसटीएफ से तबादला कर एडीजीपी इंटेलिजेंस-1 की जिम्मेदारी सौंपी है.

जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल का तबादला कर लुधियाना के पुलिस कमिश्नर, रोपड़ रेज के आईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर को अमृतसर के सीपी की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. Read More – बैक लेस टॉप में नजर आईं Urfi Javed

इसी तरह से डीआईजी स्वप्न शर्मा को जालंधर का पुलिस कमिश्नर तैनात कर दिया गया है. सीएम भगवंत मान के जिले संगरूर के एसएसपी की कमान सरताज सिंह चाहल को सौंपी दी गई है. Read More – Bigg Boss 17 : Isha Malviya और Samarth Jurel ने घर में की हदें पार, वायरल हो रहा Video …

जानकारी के अनुसार बड़े स्तर पर हुए इन तबादलों का मुख्य कारण आगामी होने वाले चुनावों को माना जा रहा है. इनमें उन अफसरों का भी तबादला किया है जो काफी समय से एक जिले में तैनात थे.