चंडीगढ़. कस्टम विभाग ने चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दो यात्रियों से करीब 107.69 लाख रुपए का सोना बरामद किया है।

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि जब दुबई से इंडिगो की फ्लाइट चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी तो चैनल चेकिंग के दौरान दो यात्रियों को पीछे हटते देखा गया। संदेह के आधार पर जांच की गई तो अवैध सोना बरामद हुआ।


17 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चेकिंग के दौरान पहले यात्री से तीन सिल्वर कोटेड सोने के कड़े और दो सोने की चेन बरामद हुई, जिनका कुल वजन 750 ग्राम था। इसकी बाजार में कीमत 39.98 लाख रुपये है।

जबकि दूसरे यात्री की जांच के दौरान 520 ग्राम वजन वाले आयताकार क्रेडिट कार्ड दिखने वाला सोने का बिस्किट और 5 सोने के कंगन बरामद हुए। इसका कुल वजन 1270 ग्राम था, जिसकी बाजार में कीमत 67.71 लाख रुपये है।

इस संबंध में कस्टम अधिकारपी ने यात्रियों के नाम का खुलासा नहीं किया। हालांकि उनका कहना है कि यात्रियों की जांच की जा रही है कि वह खुद के लिए सोना ले जा रहे थे या किसी अन्य के लिए।