मुंबई. इंडियाज़ रीजनल पीआर अवॉर्ड्स 2023 (आईआरपीआरए / IRPRA) ’40 अंडर 40′ को अपने आगामी तीसरे संस्करण के लिए प्रतिष्ठित जूरी पैनल घोषित किया है. इसके लिए नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. अब 26 नवंबर, 2023 तक नामांकन जमा होंगे.

आईआरपीआरए ’40 अंडर 40′ के तीसरे संस्करण के प्रतिष्ठित जूरी पैनल में पब्लिक रिलेशन्स, जर्नलिज्म और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स क्षेत्र के अत्यधिक अनुभवी सीनियर प्रोफेशनल्स शामिल हैं.

आईआरपीआरए 2023 कार्यक्रम का आयोजन 9 दिसंबर, 2023 को किया जाना तय है, जिसके लिए नामांकन और केस स्टडीज़ जमा करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर, 2023 निर्धारित है. पंजीकरण और नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है. आयोजन की तय तिथि के अनुसार आवेदकों की उम्र 40 वर्ष या उससे कम होना आवश्यक है और साथ ही यह भी जरुरी है कि उन्हें भारत के भौगोलिक क्षेत्र के पीआर और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन का पर्याप्त अभ्यास हो.