सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना में मंगलवार सुबह एक ढाबे के पीछे 27 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त राजस्थान के बड़ी साखथली निवासी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण जहर खाना बताया जा रहा है। वहीं परिजनों का आरोप है कि युवक से ससुराल वालों ने मारपीट की थी, जिससे आहत होकर युवक ने आत्महत्या के लिए कदम उठाया।
मृतक के पिता भरतलाल और भाई सुभाष सोनावा ने बताया कि मृतक चेतन सोनावा (27) का विवाह 6 माह पूर्व नामली निवासी ओमप्रकाश बलसोरा की बेटी आंचल से हुआ था। शादी के बाद से ही चेतन के ससुराल वाले बेटी को ससुराल नहीं भेजते हुए रकम एवं नगदी वापसी के लिए लगातार परेशान कर रहे थे।
वहीं सोमवार को चेतन के ससुराल वालों का फोन आया। बातचीत के बहाने हमें नामली बुलाया और उन्होंने हम तीनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने चेतन की बाइक भी छीन ली। हम मौके से जैसे-तैसे भागे और पंचेड़ में अपने रिश्तेदार के यहा रुक गए। इधर मारपीट के बाद चेतन लगातार लापता बना रहा। सोमवार शाम 7 बजे चेतन ने अपने भाई को मोबाइल से लोकेशन सावन ढाबा बताते हुए जहर खाने की बात कही। परिजनों ने उसे रात भर ढूंढा मगर अंधेरा होने के कारण वह दिखाई नहीं दिया। सुबह पुनः उसी क्षेत्र में उसे ढूंढा तब गोधूलिया तालाब किनारे खाई में उसकी लाश मिली। बतादें कि सूचना पर एसआई आरपी सारस्वत, एएसआई हितेंद्र सिंह परिहार, आरक्षक मुकेश मेघवाल ने घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया। वहीं पुलिस के हाथ एक सुसाइड नोट भी लगा हैं, जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक