विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक पर चलने वाली टॉय ट्रेन के 10 स्टॉप अचानक खत्म कर दिए गए हैं। सुबह कालका से शिमला के लिए चलने वाली ट्रेन अब इन स्टॉपेज पर नहीं रुक रही। रेलवे का तर्क है कि ट्रेन की टाइमिंग घटाने और आगे की ट्रेन की कनैक्टिविटी के लिए यह फैसला लिया गया है।

उधर, रेलवे की ओर से अचानक लिए गए फैसले से ट्रेन में आवाजाही करने वाले लोग परेशान हैं। अब बसों से आवाजाही करनी पड़ रही है। रेलवे के अनुसार शिमला से वापस रवाना होने वाली यह ट्रेन शाम 4:35 बजे कालका पहुंचती है। इस ट्रेन को एकता एक्सप्रेस से कनैक्टिविटी दी गई हैं। रेलवे के अनुसार सैलानियों को इससे सुविधा हो रही है।

इसके अलावा टॉय ट्रेन के स्टॉपेज कम करने से ट्रेन की टाइमिंग भी करीब 15 मिनट कम हो गई हैं। इसके अलावा दोपहर को शिमला के लिए चलने वाली हिमालयन क्वीन टॉय ट्रेन के भी कुछ स्टॉपेज कम किए गए हैं। रेलवे विभाग अंबाला मंडल से जुटाई जानकारी के अनुसार शिमला में रैंक का इन दिनों ठहराव नहीं किया जा रहा है जिसके कारण भी स्टापेज कम किए गए है।

अब इन स्थानों पर नहीं रुकेगी ट्रेन


जानकारी के अनुसार रेलवे के अनुसार सुबह 3:45 बजे कालका से शिमला के लिए चलने वाली 52457 टॉय ट्रेन अब कनोह, कैथलीघाट, शोघी और तारादेवी स्टॉपज पर नहीं रुक रही है। यह ट्रेन सुबह 8:55 बजे शिमला पहुंचती है। वहीं, शिमला से जब यह ट्रेन वापस कालका के लिए रवाना होती है तो वापसी में छह स्टॉपज कैथलीघाट, कुमारहट्टी, सनवारा, कोटि, गुम्मन और टकसाल स्टॉपज पर यह नहीं रुकती। इसी ट्रेन से स्थानीय लोग सबसे ज्यादा आवाजाही करते हैं।