राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेशमें चुनावी माहौल अब भी जारी है। प्रदेश में चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ताबड़तोड़ रैलियां की। वहीं अब प्रदेश में मतदान ख़त्म होने के बाद सीएम राजस्थान में चुनावी हुंकार भरते हुए दिखाई देंगे। मुख्यमंत्री 22 और 23 नवंबर को राजस्थान में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

आगर मालवा में लोकायुक्त की कार्रवाई: रिश्वत लेते लाइन मैन और मीटर रीडर को रंगे हाथ पकड़ा, इस काम के बदले किसान से मांगे थे 11 हजार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजस्थान दौर पर रहने के दौरान 6 चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 22 नवम्बर को सीएम राजस्थान के विधानसभा वैर, देवली और हिण्डौली में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सुबह 11.30 बजे जयपुर में पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 12.10 बजे विधानसभा वैर, 1:10 बजे विधानसभा देवली और 2 बजे विधानसभा हिण्डौली में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 

बड़ी खबर: मतगणना की तैयारियों को लेकर BJP की बैठक खत्म, CM शिवराज का बयान आया सामने, कहा- सभी प्रत्याशियों को…

बता दें कि 25 नवंबर को 200 विधानसभा सीट वाली 199 सीट पर राजस्थान में मतदान होने हैं। दरअसल 14 नवंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया था। वह श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी थे। चुनाव से पहले प्रत्याशी के निधन के कारण इस सीट का चुनाव स्थगित हो गया है। अब चुनाव आयोग इस सीट पर उप-चुनाव कराएगा, जिसके लिए अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus