सुकमा. पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर लगातार सफलता मिल रही है. पुलिस ने तीन नक्सली को गिरफ्तार किया है. तीनों नक्सलियों पर साप्ताहिक बाजार एर्राबोर में आइईडी लगाने का आरोप है. इसमें से एक 8 लाख का इनामी नक्सली भी शामिल है. तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक अभियान के तहत मुखबिर की सूचना के आधार पर मंगलवार को थाना एर्राबोर से जिला बल नक्सली की धरपकड़ के लिए ग्राम कोंगड़म की ओर रवाना हुए थे. अभियान के दौरान ग्राम कोंगड़म के पास पहाड़ी में घेराबंदी कर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया. इनसे पूछताछ करने पर नक्सल सहयोगी बताया है.
पकड़े गए नक्सलियों में मड़कम हड़मा, मड़कम गंगा, मड़गम बुधरा शामिल है. इसमें से नक्सली मड़कम हड़मा जिस पर 8 लाख रुपए का सरकार ने इमान भी रखा था. सभी थाना गोंडा जिला सुकमा के रहने वाले है. ये नक्सली एर्राबोर के अंतर्गत बाजार एर्राबोर कोंगडम जाने वाले मार्ग में आईईडी लगाने की घटना में शामिल थे.
तीनों नक्सलियों के खिलाफ एर्राबोर थाना अंतर्गत अपराध दर्ज कर पंजीबद्ध किया गया है. इनके पास से दो नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 20 मीटर इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया है. तीनों नक्सलियों को आज माननीय न्यायालय सुकमा के सामने पेश कर कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया गया है.