सर्दियां शुरु हो गई और है ऐसे में इस दौरान महिलाएं घरों में मेथी भाजी के परांठे और सब्जी बहुत बनाती है. लेकिन कुछ महिलाएं इसे बनाने से कतराती है क्योंकि इसे साफ करने में बहुत ही समय लगता है. ऐसे में अगर आपको भी मेथी साफ करने में परेशानी आती है तो आज आपको कुछ ऐसे हैक्स बताते हैं जिनके जरिए मेथी आसानी से साफ हो जाएगी.
ऐसे काटें मेथी
सबसे पहले मेथी भाजी के गुच्छे को हाथ से पकड़ कर अलग कर लें यदि गुच्छा बहुत बड़ा है, तो पहले उसे एक बराबर किसी धागे के साथ बांध लें. फिर तेज चाकू के साथ मोटी डंठल काट लें इससे मेथी की कुछ पत्तियां भी मोटी डंठल के साथ निकल जाएंगी, जिन्हें आप आसानी से छांट सकते हैं. Read More – Tulsi Vivah 2023 : कब है तुलसी विवाह, जानें पूजा की विधि, शुभ मुहूर्त, महत्व और तिथि …
बारीक-बारीक काटें मेथी
फिर मेथी के बंच को खोलें और उसके छोटे-छोटे कई सारे बंच तैयार कर लें. इसके बाद आगे की कुछ पत्तियों को हाथ से निकाल लें और फिर मोटी डंठल को काट लें इसके बाद चाकू की मदद से बंच को बारीक काट लें.
ऐसे पत्ते निकाल दें
जब मेथी भाजी के पत्तियां सभी बंच बारीक कट जाएं तो सबसे पहले काटी गई मोटी डंठल में लगी पत्तियों को निकाल लें इससे ज्यादा समय नहीं लगेगा पत्तियों को निकालते वक्त नहीं लगेगा. पत्तियों को निकालते समय इस बात का ध्यान रखें कि इस बात का ध्यान रखें कि यदि वह पीली या काली पड़ गई हैं तो इनका इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें. Read More – बैक लेस टॉप में नजर आईं Urfi Javed
पानी से धो लें
बारीक कटी मेथी की पत्तियों को पानी से साफ कर लें. मेथी की पत्ती में बहुत मिट्टी होती है इसलिए उसे साफ पानी से धोना जरुरी है, इसलिए पहले 2-3 बार मेथी भाजी की पत्ती को साफ पानी से धो लें. इसके बाद एक बड़े बर्तन में पानी और नमक डालकर उबालें. इस पानी में मेथी डालकर 2 मिनट के लिए छोड़ दें. तय समय के बाद पानी को रिमूव कर दें. इससे मेथी आसानी से साफ हो जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक