कपिल मिश्रा, शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में चुनावी रंजिश के चलते मारपीट का मामला सामने आया है. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल है. मारपीट कोई और नहीं बल्कि पूर्व मंत्री के भतीजे और उसके साथियों ने की है. घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उन्हें डॉक्टरों ने ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है. मामले में पुलिस ने पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के भतीजे समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज कर लिया है.
दरअसल, पूरा मामला शिवपुरी के फिजिकल क्षेत्र के करौंदी सेमवेल की है. जहां सोमवार देर शाम एक युवक की कुछ युवकों ने बेरहमी से पीट दिया था. खास बात यह है कि मारपीट करने वाले युवकों में दोनों युवक रोहित धाकड़ और सुरेन्द्र धाकड़ हैं. इनमें से एक युवक एमपी के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा का भतीजा है. पुलिस ने मंत्री के दो नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
चलती कार में बलात्कार: लिफ्ट देने के बहाने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, आरोपी फरार
घायल युवक की बहन सपना पत्नी प्रबल सिंह जाटव ने बताया कि उसके पास उसके भाई इंद्र प्रकाश जाटव (29) के दोस्तों का कॉल आया कि इंद्र प्रकाश अस्पताल में भर्ती है. वह अस्पताल पहुंची तो उसका भाई बेहोश था. सिर में 10 टांके आए हैं. परिजन आनन-फानन में इंद्र प्रकाश को लेकर ग्वालियर रवाना हो गए.
टाउनशिप में नजर आया तेंदुआ, आर्मी वॉर कॉलेज से पिंजरा तोड़कर हुआ फरार, CCTV आया सामने
बहन सपना ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है. भाई कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. दोस्तों ने भी घटना का कारण नहीं बताया है. सिर्फ इतना बताया कि पोहरी के विधायक और मंत्री सुरेश राठखेड़ा के भतीजे रोहित पिता मस्तराम और सुरेंद्र धाकड़ सहित उनके कुछ साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना में आरोपियों ने इंद्र प्रकाश के सिर में सरिए से वार किया. इधर, मारपीट करने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं.
इस मामले की शिकायत घायल के भाई ने एसपी से की है. नरेंद्र ने बताया कि मेरे भाई इंद्र प्रकाश ने पोहरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश कुशवाह का प्रचार प्रसार किया था. इसके साथ ही पोहरी विधानसभा के झिरी गांव में अपना मतदान भी किया. मेरे भाई पर कांग्रेस का प्रचार प्रसार न करने का दबाव बनाया जा रहा था और साथ में धमकी भी मिल रही थी. इसके बाद बीती रात भाई पर हमला बोल दिया गया. पुलिस ने रोहित और सुरेन्द्र धाकड़ सहित अन्य लोगों पर मारपीट और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया हैहालांकि पीड़ित युवक की हालत गंभीर बताई गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक