नई दिल्ली. मशहूर एक्टर दिलीप कुमार को एक बार फिर सीने में तकलीफ हो गई है. जिसके चलते उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा है, ‘साब सीने में इंफेक्शन के कारण मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उस इंफेक्शन से उबर रहे हैं. आप सबकी दुआ और प्रार्थना की जरूरत है.’
https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1037289605215739904
इससे पहले भी दिलीप कुमार को अगस्त के पहले वीक में भर्ती कराया गया था. पहले उनकी डिहाइड्रेशन के चलते तबीयत बिगड़ गई थी. ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर ऐक्टर की तबीयत बीते कुछ वर्षों से ठीक नहीं चल रही है. दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित दिग्गज बॉलीवुड कलाकार दिलीप कुमार को अप्रैल में भी भर्ती कराया गया था. उस वक्त उन्हें तेज बुखार, सीने में संक्रमण और सांस लेने में तकलीफ के चलते ऐडमिट कराया गया था.
देवदास, मुगल-ए-आज़म जैसी सदाबहार फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाने वाले दिलीप कुमार आखिरी बार ‘किला’ में नजर आए थे. यह मूवी 1998 में आई थी. उनको 2015 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया.
बता दें कि दिलीप कुमार की उम्र इस वक्त 95 साल की हो चुकी है और लंबे समय से बीमार होने की वजह से बार बार अस्पताल में एडमिट होते रहते हैं. एक बार उन्हें किडनी से जुड़ी तकलीफ होने के कारण आठ दिन तक अस्पताल में ही रहना पड़ा था.