रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 11-12 सितंबर को बुलाया गया है. सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है. सत्र के दौरान दो बैठकें होंगी. पहले दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और पूर्व राज्यपाल बलरामदास टंडन को श्रद्धांजलि दी जाएगी. गौरतलब है कि रमन कैबिनेट ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया था कि समर्थन मूल्य पर की जाने वाले धान खरीदी के भुगतान के साथ-साथ किसानों को 300 रूपए बोनस की राशि भी दे दी जाएगी.
इसके लिए करीब 2400 करोड़ रूपए का अतिरिक्त भार राज्य सरकार पर आएगा. राज्य सरकार विशेष सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पेश करेगी. चर्चा के बाद यह बजट पारित कर दिया जाएगा. बीते साल जब सरकार ने किसानों को धान पर बोनस देने का निर्णय़ लिया था, तब भी विशेष सत्र बुलाकर अनुपूरक बजट पारित किया गया था.