शब्बीर अहमद, भोपाल। जबलपुर ISIS मॉड्यूल केस में एनआईए ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की है जिसमे बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी आईएसआईएस के स्लीपर सेल के तौर पर मध्य प्रदेश में नेटवर्क तैयार कर रहे थे। उनकी युवाओं को भड़काने और अपने साथ शामिल करने के बाद हथियार के जरिए हमले की प्लानिंग थी। बता दें कि अगस्त महीने में जांच एजेंसी ने जबलपुर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आईएसआईएस से प्रेरित होकर मुस्लिम युवाओं को भड़काने की साजिश के चलते आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। 

MP में सड़क सुरक्षा पर हाईकोर्ट सख्त: 50 दिन होगा एक्शन, ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों का कटेगा चालान, ग्वालियर और जबलपुर में हुई कार्रवाई  

बता दें कि सैयद मामूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद और कासिफ खान ISIS की विचारधारा से प्रेरित थे। NIA की जांच में खुलासा हुआ कि चारों आरोपी प्रमुख नेताओं सहित लोकतांत्रिक संस्थानों और व्यक्तियों को निशाना बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे थे। उन पर स्थानीय धार्मिक स्थानों और घरों में बैठकें आयोजित कर साजिश रचने का आरोप भी है। NIA की चार्जशीट में  ISIS के इशारे पर देश में हिंसक हमले कर आतंक फैलाने की योजना बनाने का जिक्र है। 

थाने में रायफल के साथ खिंचवाई दोस्त की फोटो, वायरल होने के बाद फंसा पुलिसकर्मी

वहीं आरोपियों पर फंड इकट्ठा करना, युवाओं की भर्ती और घातक हथियार खरीदने का भी आरोप लगा है। एनआईए की जांच के अनुसार, यह मॉड्यूल राज्यों में सक्रिय स्थानीय इकाइयों और स्लीपर सेल के माध्यम से भारत को अस्थिर करने के लिए आईएसआईएस के वैश्विक नेटवर्क का एक हिस्सा था। 

NIA
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक