क्या आपने कभी काले रंग का सेब देखा है, जिसे  ‘ब्लैक डायमंड एप्पल’  के नाम से भी जाना जाता है

हैरानी वाली बात यह भी है कि इसके सिर्फ 1 पीस की कीमत 500 रुपये है.

ब्लैक डायमंड सेब काफी दुर्लभ होता है, इसलिए इसे दुनिया के हर हिस्से में आसानी से नहीं उगाया जा सकता

इसलिए यह सिर्फ तिब्बत के पहाड़ों पर ही उगाया जाता है.यह गहरे बैंगनी या काले रंग का होता है

जो इसे दूसरे सेबों से अलग और आकर्षित बनाता है.

दरअसल, सेब की सीमित उपलब्धता और विशेष वितरण के कारण इसकी कीमत इतनी ज्यादा हो जाती है.

यह सेब आप केवल चीन में महंगे खुदरा विक्रेताओं से ही खरीद सकते हैं.

काले सेब के पेड़ को फलदार होने में 8 साल का समय लगता है

यह है दुनिया का सबसे महंगा Apple, किलो से नहीं नक्शे होती है कीमत…

READ MORE