पुरुषोत्तम पात्रा,गरियाबन्द. जिले में तेंदुआ का आतंक क्षेत्र में रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यहां तेंदुआ ने घर के आंगन में खेल रहे एक बच्ची पर हमला करक दिया है. हमले की वजह से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस पहुंच गई. जिसके बाद बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है. घटना भीरालाट गांव का है.
इलाके के ग्रामीण तेंदुआ के आतंक के चलते शाम होते ही घर से निकलने में डरने लगे है. इससे पहले ये लोगों के जंगल में जाने से जंगली जानवरों का डर बना रहता था, लेकिन अब ये जंगली जानवर शिकार के तलाश में गांव तक पहुंच रहे है. इतना ही नहीं अब तो घरों में घुसकर इंसानों का शिकार कर रहे है. इसके बावजूद वन विभाग सख्त नजर नहीं आ रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम भीरालाट में 3 साल की बच्ची रानी कमार बुधवार शाम 5 बजे अपने घर के आंगन में खेल रही थी. उसी वक्त जंगल के तरफ से एक तेंदुआ आया और बच्ची पर हमला कर दिया. उसके चिखने चिल्लाने पर परिजन बाहर निकले और शोर शराबा करने पर तेंदुआ बच्ची को छोड़ भाग गया.
तेंदुआ के इस हमले से बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई है. परिजनों तत्काल इसकी सूचना 108 को दी. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि इससे पहले भी तेंदुआ गांवों में घुसकर कई लोगों पर हमला कर चुका है. इसके बावजूद भी वन वन विभाग इन्हें भगाने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है. जिसके वजह से ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी बना हुआ है.
देखें वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lNs_sYsne-M[/embedyt]