दिल्ली. आईफोन मेकर कंपनी एप्पल के खाते में कई उपलब्धियां दर्ज हैं. कंपनी अपने बेहतरीन प्राडक्ट के लिए तो जानी ही जाती है बल्कि उसकी हैसियत भी बाजार में मार्केट लीडर की है. एप्पल की बाजार हिस्सेदारी करीब 1 लाख करोड़ डालर की है. अब उसके साथ आनलाइन बिजनेस कंपनी एमेजन भी शामिल हो गई है.

ई-कामर्स कंपनी एमेजन भी अब ट्रिलियन डालर कंपनी यानि कि लाख करोड़ डालर के बाजार पूंजीकरण वाली दूसरी अमेरिकी कंपनी बन गई है. खास बात ये है कि पिछले 15 महीने में एमेजन के शेयरों की कीमत दोगुनी हो गई है. कंपनी के शेयरों में हाल की तेजी को देखते हुए जानकारों का कहना है कि ये कंपनी जल्द ही आईफोन मेकर एप्पल को पीछे छोड़ देगी.

गौरतलब है कि एप्पल ने ट्रिलियन डालर कंपनी होने का मुकाम 2 अगस्त को हासिल किया था. जहां इस मुकाम तक पहुंचने में एप्पल को करीब चालीस साल का वक्त लगा हीं एमेजन ने उससे आधे से भी कम समय यानि बीस सालों में ही ये मुकाम हालिस कर लिया. वैसे एमेजन के लिए ये बड़ी उपलब्धि है. माना जा रहा है कि ई-कामर्स सेगमेंट में जिस एग्रेसिव तरीके से एमेजन काम कर रही है. बेहद जल्द ही वह एप्पल को पीछे छोड़ दो तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है.