मनीषा त्रिपाठी, भोपाल।  मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने जा रही। वहीं पेपर लीक होने से रोकने के लिए विभाग में एक नई पहल की है। जिसमें अब फोटोकापी की दुकानों पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश के अनुसार फोटोकापी मशीन संचालक को प्रश्नपत्र की प्रति स्कैन कर कंप्यूटर में सेव करने की अनुमति न दी जाएगी।

MP News: मौसम में आए बदलाव से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, वायरल फीवर के साथ डेंगू दे रहा दर्द

बतादें कि, राज्य स्तर पर परीक्षा के लिए हिंदी और अंग्रेजी में दो-दो सेट ए और बी विर्मश पोर्टल पर एक दिसंबर को अपलोड किए जाएंगे। वहीं एक कक्षा के आधे विद्यार्थियों को ए और बाकी आधे को बी सेट दिए जाएंगे। वहीं फोटोकापी की दुकान से प्रश्नपत्र के लीक होने की संभावना अधिक रहती हैं जिसके लिए दुकानों पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्टर बदला: राम मंदिर और भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख को बनाया बैक ग्राउंड पोस्टर

वहीं ये प्रश्नपत्र जिला शिक्षा अधिकारी के लागइन पर भेजे जाएंगे। जिसके बाद शिक्षा अधिकारी स्कूलों में प्राचार्यों के लागइन आइडी पर ये प्रश्नपत्र भेजेंगे। इसके बाद प्राचार्य द्वारा प्रिंट आउट की फोटोकापी कराकर विद्यार्थियों के बीच वितरित किए जाएंगे।

डीपीआइ के निर्देश अनुसार, छमाही परीक्षा के बाद स्कूलों में 22 दिसंबर को अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित होगी। जिसमें अभिभावकों को विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं दिखाई जाएंगी। वहीं परीक्षा परिणाम 30 दिसंबर से पहले जारी कर दिए जाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus