होंडा ने अपनी नई Honda CB350 बाइक को लॉन्च किया है.

होंडा बिगविंग डीलरशिप से बेची जाने वाली इस नई बाइक को लेकर कंपनी ने प्राइस, फीचर्स और लुक हर पहलू पर काम किया है

और पूरी कोशिश की है कि, ये सेग्मेंट की लीडर Royal Enfield Classic 350 से मुकाबला कर सके.

कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को कुल दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है.

इसके बेस मॉडल होंडा सीबी350 डिलक्स की कीमत 1,99,900 रुपये और डिलक्स प्रो की कीमत 2,17,800 रुपये तय की गई है.

कलर ऑप्शंस में प्रीशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन शामिल हैं.

इसमें पावर 348.36 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से आता है,

जो 5,500 आरपीएम पर 20.7 बीएचपी और 3,000 आरपीएम पर 29.4 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है.

इस मोटरसाइकिल में 18-इंच के व्हील्स दिए गए हैं, और पीछे के व्हील्स में 130-सेक्शन टायर दिया गया है.

लॉन्च हुई Bullet की हमशक्ल, देखकर खा जाएंगे चक्कर, 2 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत

READ MORE