लुधियाना. एलिवेटेड रोड के अधर में लटके प्रोजैक्ट को पूरा करने के लिए बंद किया गया भारत नगर चौक से बस स्टैंड की तरफ आने जाने वाला रास्ता खुलने के लिए 5 दिसम्बर तक इंतजार करना होगा।
यहां बताना उचित होगा कि एलिवेटेड रोड के प्रोजैक्ट के अंतर्गत अब तक फिरोजपुर रोड से लेकर जगराओं पुल की तरफ जाने वाले रास्ते पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।
लेकिन भारत नगर चौक से बस स्टैंड की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर का निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ है जिसके लिए गार्डर लांचिंग के बाद अब स्लैब डालने का काम चल रहा है। इसकी वजह से भारत नगर चौक के निचले हिस्से में डी.सी. ऑफिस को जाने वाला रास्ता काफी देर से बंद किया हुआ है।
इसी तरह बस स्टैंड से भारत नगर चौक की तरफ आने वाला रास्ता भी बंद है जिसकी वजह से ई.एस.आई. चौक से आगे वाहनों को रांग साइड भारत नगर चौक तक भेजा जा रहा है,जबकि भारत नगर चौक से बस स्टैंड की तरफ जाने वाली ट्रैफिक को साथ लगती गलियों में से होकर गुजरना पड़ रहा है। इस वजह से लोगों को आ रही परेशानियों का हल होने के लिए 5 दिसम्बर तक इंतजार करना होगा, क्योंकि अब तक भारत नगर चौक से बस स्टैंड की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर के निर्माण के लिए एक स्लैब डालने का काम पूरा किया गया है जबकि 3 और स्लैब डालने का काम बाकी है और उनमें से 2 स्लैब डालने का काम 5 दिसम्बर तक पूरा होने की संभावना है जिसके बाद भारत नगर चौक से बस स्टैंड की तरफ आने जाने वाले रास्ते को खोलने की बात कही जा रही है।
- Budget 2025 में EV वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार के इस फैसले से कीमत में आएगी गिरावट
- KIA Syros की धमाकेदार एंट्री, शुरुआती कीमत सिर्फ ₹9 लाख, क्या Brezza, Nexon, Venue हो जाएंगी पीछे?
- सुसाइड या कुछ और…? रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी चौथी मंजिल से कूदी, लेकिन बेसमेंट में मिला शव
- एक झटके में 2 जिंदगी खत्मः पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कारों के बीच भिड़ंत, दो की उखड़ी सांसें, 2 गंभीर घायल
- Delhi Election 2025: चुनाव में जीत के लिए BJP लगा रही पूरा दम, 2 फरवरी को CM डॉ. मोहन प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे धुआंधार प्रचार