मनोज यादव,कोरबा। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद घर में पसरे मातम के बीच जहरीले अहिराज सांप के आ जाने से परिवार के साथ ही मेहमानों के बीच अफरा-तफरी मच गई. सांप की वजह से पूरा परिवार डर गया. आनन-फानन में स्नेक कैचर्स को बुलाया गया. जिसके बाद सांप का रेस्क्यू किया और परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली.
जानकारी के अनुसार, कोरबा में बालको थानांतर्गत बेलगिरी बस्ती में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई जब गम के साए में डूबे परिवार के घर जहरीला अहिरात सांप प्रवेश कर गया. घर में पहले ही काफी मेहमान मौजूद थे उनकी नजर जब सांप पर पड़ी तब वे दहशत में आ गए. आनन-फानन में सर्पमित्रों को फोन किया गया. सूचना मिलते ही सर्पमित्र बिना देर किए मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया जब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. बता दें कि जिस घर में सांप घुसा था उस घर के युवक प्रदीप मसीह की सड़क दुर्घटना में 24 घंटे पहले मौत हुई थी. जिससे पूरे परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. ऐसी स्थिती में सांप की मौजूदगी से परिवार की समस्या और भी बढ़ गई थी.
सांप के रेस्क्यू का काम जैसे ही पूरा हुआ घर वालों ने रोते हुए घटना के विषय में बताया जिसपर सर्पमित्रों ने परिवार वालों को हिम्मत से काम लेना की बात कही. वहीं घर वालों के द्वारा दिए जा रहे डोनेशन को सर्पमित्र ने यह कहते हुए मना कर दिया की यह मेरा फर्ज था.
देखें वीडियो
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक