मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। दतिया के बाद अब मुरैना जिले में खाद की कमी के कारण किसान परेशान हैं। सहकारी केंद्रों पर किसानों की लंबी कतार लग रही हैं। मुनाफाखोर और कालाबाजारी करने वाले इसका फायदा उठा रहे हैं।

मुरैना जिले में किसान डीएपी और यूरिया खाद के लिए परेशान हैं। किसानों की मानें तो वे सुबह 3-4 बजे से टाेकन लेकर लंबी लाइन में खड़े हुए हैं। उनका कहना है केंद्रों में आवश्कता से कम खाद विरतरण किया जा रहा है। बाजार में व्यापारी ज्यादा दाम पर खाद दे रहे हैं। वहीं, प्रशासन का कहना है कि जिले में पर्याप्त मात्रा खाद के स्टाॅक है, लेकिन अब प्रशासन के दावे की पोल खुलती नजर आ रही है।

खाद के लिए मारामारी: किसानों ने मंडी गेट पर लगाया जाम, 3 दिन लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल रही खाद

रबी सीजन में फसल की बुआई के बाद किसान डीएपी और यूरिया के परेशान हो रहा है। वितरण व्यवस्था की खामी के चलते अन्नदाता घंटों लंबी-लंबी कतार में खड़े रहकर खाद ले रहे हैं। रबी सीजन की फसल गेहूं और चने आदि की बोवनी के समय डीएपी उर्वरक की जरूरत होती है।

आप जो दूध पी रहे वो जहर भी हो सकता है! दूध में मिलावट करने वाले पांच डेयरी में दबिश, घर से संचालित डेयरी में यूरिया खाद बरामद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus