Rajasthan Election: जयपुर. जयपुर कमिश्नरेट पुलिस अधिकारियों ने शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए तैयारियां कर ली है। कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कमिश्नरेट के अधिकारियों की मीटिंग ली और निर्देश दिए।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मतदान करवाने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ स्थानीय पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस मुख्यालय से कमिश्नरेट क्षेत्र के लिए अर्धसैनिक बलों की 28 कंपनी दी गई हैं। अर्द्धसैनिक बलों की एक-एक कंपनी पुलिस कमिश्नर व एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) के पास रिजर्व रहेगी।

शेष अर्द्धसैनिक बलों की कंपनी क्षेत्र में तैनात कर दी गई हैं। जयपुर कमिश्नरेट के 5500 पुलिसकर्मी भी चुनावी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। कमिश्नरेट के 4500 पुलिसकर्मी अन्य जिलों में कानून व्यवस्था के लिए भेजे गए हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें