नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश में सभी प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीन में कैद हो चुकी है। 3 दिसंबर प्रत्याशियाें के लिए महत्वपूर्ण दिन होगा, क्योंकि इस दिन मतगणना होनी है। इस बीच बालाघाट जिले में मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर ने आज राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व प्रत्याशियों की बैठक ली। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी के साथ पदाधिकारियों ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व प्रत्याशियों के साथ स्टेंडडिंग कमेटी की बैठक ली। बैठक में स्ट्रांग रूम की स्थिति की जानकारी दी गई। इसके अलावा मतपेटी किस तरह से निकालकर मतगणना स्थल पर पहुंचेगी और किन-किन कक्षों में मतगणना होगी, इसे लेकर भी कलेक्टर ने सभी को अवगत कराया। बैठक के बाद सभी पदाधिकारी कलेक्टर के साथ मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया।
केंद्र के अवलोकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जाहिर की है। साथ ही प्रशासन से यह अपील किया कि साल 2013 के चुनाव में मतगणना के दौरान अचानक बिजली बंद हो गई थी। उसके बाद कथित तौर पर उनके जीत को हार में बदल दिया गया था। इस बार ऐसी अव्यवस्था न होने देवे। प्रशासन ने हमें भरोसा दिया है कि मतगणना केंद्र पर बिजली व जनरेटर की व्यवस्था रहेगी।
बता दें कि जिले के शायकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया है। इसी जगह पर मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में कड़े सुरक्षा के बीच रखा गया हैं। साथ ही सीसीटीवी भी लगाए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तमाम तरह की अफवाहें व भ्रांतियां को दूर करने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों के साथ आयोग के निर्देश के तहत निरीक्षण किया गया हैं। उन्हें यहां की आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया हैं। वे इससे संतुष्ट हैं। जहां तक सुरक्षा की बात है तो यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक