मैनपुरी. जिले के बेवर क्षेत्र के गांव घुटारा में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे सपा प्रमुख ने भाजपा और उत्तर प्रदेश सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि जनता को मुख्यमंत्री सांड से सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं. सड़कों पर बच्चे और बूढ़े सांड के डर से निकल नहीं पा रहे हैं. ऐसी सरकार जनता के किस काम की.

बता दें कि पूर्व पैक्सफेड चेयरमैन तोमाराम यादव द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे. इंडिया गठबंधन को लेकर चल रही चर्चाओं को लेकर उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ भाजपा को रोकना है. गठबंधन के सभी दलों को इसी सोच के साथ काम करना चाहिए. रणनीति तैयार करनी चाहिए कि आखिर कैसे भाजपा का मुकाबला किया जाए.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में बेटे को न्याय दिलाने के लिए एंबुलेंस से पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची मां, मचा हड़कंप

साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि डिप्टी सीएम ने मेडिकल कॉलेज का ठेका एक राष्ट्रीय कंपनी से छीनकर अपने चेले को दे दिया. इसलिए वे सैफई नहीं आए. उन्होंने कहा कि भाजपा बुनियादी सवालों के बजाए धार्मिक मुद्दों पर चुनाव लड़ती है. किसानों को उनकी उपज का दाम नहीं मिल रहा है, लेकिन उस पर कभी भाजपा बात नहीं करती है.