रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को राजस्थान दौरे से वापस लौटे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. बता दें कि सीएम भूपेश ने आज उदयपुर में प्रचार किया. उन्होंने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस के पक्ष में व्यापक माहौल है.
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है. वहीं उन्होंने भाजपा के दावे और ऑपरेशन लोटस की चर्चाओं पर कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी तरह की कोई संभावना भाजपा के लिए नहीं है. भाजपा संख्या ही गिनती रह जाएगी.
बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है. इससे 48 घंटे पहले आज प्रदेश में चुनाव प्रचार का शोर-गुल थम गया है. अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे. सार्वजनिक मंच से अब प्रचार-प्रसार नहीं किया जाएगा. 25 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके बाद 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें