कई कारों का पेंट काफी जल्दी खराब होने लगता है. साथ ही कार भी समय से पहले ही ज्यादा पुरानी लगने लगती है. अगर आप भी अपनी पुरानी कार के पेंट की चमक को फिर से लौटाना चाहते हैं, तो ऐसा किस तरह किया जा सकता है. हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं.

आपको बता दे कार के एक्सटीरियर डिजाइन को सबसे अधिक नुकसान उसपर होने वाली गंदगी से होता है. कार पर लंबे समय तक गंदगी जमे रहने के कारण उसके कलर पर असर पड़ने लगता है, और कार धीरे -धीरे खराब होने लगती है. इसलिए आपको समय -समय पर इसे धुलते रहना चहिए. आप इसे या तो खुद से धुल सकते हैं या फिर बाहर से भी इसे धुलवा सकते हैं.

रखें इन बातों का ध्यान

कभी भी कार पर जल्दी-जल्दी रबिंग नहीं करवानी चाहिए. ऐसा करने से फायदे की जगह कार के पेंट को नुकसान होने का खतरा भी बढ़ जाता है. जब भी आप कार पर रबिंग करवाएं उसके पहले कार को अच्छी तरह से धुलवाना चाहिए. इससे कार की बाहरी सतह पर लगे मिट्टी और धूल के छोटे कण भी साफ हो जाते हैं. साथ ही कार को धुलवाते हुए अच्छी क्वालिटी के कार शैंपू का उपयोग किया जा सकता है.

कार को कवर से ढकें

जहां तक हो सकते कार को चलाने के बाद अपनी कार को ढक दें या फिर उसे गैरेज या पार्किंग एरिया में खड़ी करें. अगर आपके पास गैराज नहीं है तो कार कवर का इस्तेमाल करना सबसे चालाकी का काम है. अगर आप कार को कवर नहीं करते तो कार धूप के कारण खराब हो सकती है, इस लिए हमेशा कार कवर डालकर ही रखें.

शेड पार्किंग

अगर आपको अपनी कार की चमक बरकरार रखनी है तो आपको इस बात का पूरा ख्याल रखना होगा कि कहीं आपकी कार धूप में पार्क तो नहीं है. तेज धूप में कार की चमक फीकी पड़ने लगती है. इसलिए कार हमेशा शेड पार्किंग में ही पार्क करें. अगर आप कहीं बाहर पार्क कर रहे हैं तो छाया में कार पार्क करने की कोशिश करें.

पॉलिश करने के लिए कार वैक्स

कार की डिटेलिंग में जाने से पहले, आपको पहले कुछ चीजें जाननी होंगी. जिस तरह प्रोफेशनल कार वैक्स सर्विस देते हैं, वो एक पुराने मॉडल को बहाल करने जैसा है. हालांकि, कुछ लोग खुद से कार धोने को अधिक बेहतर मानते हैं. खैर, एक अच्छी कार सर्विस, इससे बहुत अलग है. अच्छी कार वॉश सर्विस देने के लिए हाई क्वालिटी वाली कार वैक्स का इस्तेमाल किया जाता है.

कुल मिलाकर अगर आप एक बेसिक कार सर्विस चाहते हैं तो कार वॉश के साथ वैक्स पॉलिश का ऑप्शन लेना आपके लिए किफायती और बेहतर होगा. आपको यह ध्यान देने की जरूरत है कि कार को ड्राय वॉश भी कराया जा सकता है और है फिर वाहन को धूप में सुखाया जाना चाहिए ताकि एक्स्ट्रा पानी सूख जाए. अच्छी वॉशर कंपनी कार की डिटेलिंग सर्विस के लिए एक हाई-क्वालिटी वाले डिटेलर स्प्रे का इस्तेमाल करती है, जिसके नतीजन एक स्मूद सरफेस मिलता है.

कार पॉलिश करवाना एक वजह है जिससे लोग प्रोफेशनल सर्विस चुनते हैं. कार पॉलिशिंग सर्विस एक मल्टीलेवल प्रोसेस है जिसमें ब्रश करना, बफरिंग करना और कार वैक्स के साथ आगे ब्रश करना शामिल है जो पुरानी कार को एक नई खरीदी गई कार जैसा फिनिश देता है. इसके साथ ही अच्छी कार धोने वाली कंपनियां केवल बाहरी सफाई तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि वाशिंग कंपनी सीट्स की भी सफाई करती है.

लैमिनेशन

अगर आपको अपनी कार से बहुत ज्यादा प्यार है तो आप इस पर लैमिनेशन भी लगवा सकते हैं. मार्केट में आपको कम कीमत पर भी लैमिनेशन मिल जाएगी. इसमें कार की बॉडी पर एक लेयर चढ़ा दी जाती है. इससे आपकी कार पर किसी भी मौसम में कोई फर्क नहीं पड़ता. इससे आपकी कार का पेंट भी चमकदार बना रहता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें