China Pneumonia: चाइना में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी फैलने की खबर सामने आ रही है. ये बीमारी ज्यादातर बच्चों में देखी जा रही है. बच्चे सबसे ज्यादा इसकी चपेट में आ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बीजिंग से इस रहस्यमयी बीमारी के बारे में जानकारी मांगी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के अस्पतालों में बड़ी संख्या में बीमार बच्चों को भर्ती कराया गया है. इन बच्चों में सांस से संबंधी समस्या हो रही है. डब्ल्यूएचओ ने इस बीमारी के लिए कोविड-19 प्रतिबंध में ढील देने को जिम्मेदार बताया है. चीन में बच्चों के बीमार होने की हालिया घटनाएं कोविड जैसे लक्षणों को दोहराती नजर आ रही है.

चीनी मीडिया के मुताबिक इस बीमारी का कोई नया लक्षण नहीं है. अभी जो सिम्टम्स सामने आ रहे हैं उसके हिसाब से बच्चों का शारीरिक तापमान बढ़ा रहता है और फेफड़ों में गांठ सी बन जाती है. बच्चों के इलाज के लिए चीन की अस्पतालों में लंबी लाइन लगीं हैं. जिसके चलते मरीज घंटो लाइन में इंतजार करने को मजबूर हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें