अयोध्या. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रस्तावित है. वह करीब तीन घंटे तक अयोध्या में रहेंगे. जहां वो हॉट कुक्ड मील योजना शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 3 से 6 साल की उम्र तक के बच्चों को गरम भोजन परोसा जाएगा. बता दें कि इस महीने में तीसरी बार मुख्यमंत्री अयोध्या आ रहे हैं. सीएम योगी के दौरा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी का उडनखटोला शनिवार की सुबह 10:20 बजे पुलिस लाइन में उतरेगा. जहां वह पुलिस लाइन स्थित कंपोजिट विद्यालय में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र में हॉट कुक्ड मील योजना का उद्घाटन प्रात: साढ़े दस बजे करेंगे.

यह भी पढ़ें: वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, PM को पनौती कहने पर राहुल गांधी को बोले- लगेगा श्राप

मुख्यमंत्री योगी इसके बाद 11:40 पर राम कथा पार्क हैलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद 11:45 पर हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे. 12:00 बजे रामलला के दरबार पहुंचकर राम लला की आरती करेंगे. इसके बाद निर्माणाधीन राम मंदिर का अवलोकन करेंगे. 12:20 पर बड़ा भक्त मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे. 1:00 बजे बड़ा भक्तमाल से मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना होंगे.