जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी 25 नवंबर को मतदान होगा. इसको लेकर शुक्रवार को पुलिस की विशेष निगरानी में बूथ के लिए दो पारियों में कुल 4 हजार 691 पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है. पहली पारी सुबह 7 से 10 बजे तक और दूसरी पारी के मतदान दल सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना होंगे. Read More –Rajasthan Election 2023: श्रीगंगानगर जिले में कल 1449 की बजाय 1200 मतदान केंद्रों पर ही होंगे चुनाव
भवानी निकेतन कॉलेज से प्रथम पारी में चौमूं, आमेर, फुलेरा, झोटवाड़ा के मतदान दल और द्वितीय पारी में विद्याधर नगर, किशनपोल, सिविल लाइन्स के मतदान दल रवाना होंगे. वहीं, जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से प्रथम पारी में कोटपूतली, शाहपुरा, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना हो गए हैं. द्वितीय पारी में जमवारामगढ़, हवामहल, बस्सी विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना होने की तैयारी में है. राजस्थान कॉलेज से प्रथम पारी में दूदू, बगरू और चाकसू विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल और द्वितीय पारी में सांगानेर, आदर्श नगर और मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना होंगे.
एक अधिकारी ने बताया कि 25 नवंबर को मतदान के बाद जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में ईवीएम और वीवीपैट का संग्रहण किया जाएगा. कॉमर्स कॉलेज में चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल, विद्याधर नगर, आमेर, विराटनगर, जमवारागढ़, बस्सी और शाहपुरा सहित कुल 10 विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम सामग्री का संग्रहण किया जाएगा. वहीं, राजस्थान कॉलेज में झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स, मालवीय नगर, हवामहल और कोटपूतली सहित कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम का संग्रहण किया जाएगा. इस व्यवस्था के सफल संचालन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक