स्पोर्ट्स डेस्क – टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है, सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 7 सितंबर से खेला जाना है, लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम सीरीज गंवा चुकी है, 5 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-3 से पीछे है। जिसके बाद से भारतीय टीम की आलोचना शुरू हो गई है, तो वहीं कोच भी लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं।
अब कोच रवि शास्त्री पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने निशाना साधा है। टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से मिली हार के लिए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रवि शास्त्री को जिम्मेदार ठहराया है।
सौरव गांगुली ने खुलासा करते हुए एक टीवी शो में कहा जब शास्त्री को मुख्य कोच बनाया जा रहा था तो राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के बल्लेबाजी सलाहकार बनने के लिए तैयार थे। लेकिन जब उन्होंने रवि शास्त्री से बात की तो उसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी सलाहकार बनने से मना कर दिया। पता नहीं रवि शास्त्री से उनकी ऐसी क्या बात हुई जिसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी सलाहकार बनने के लिए तैयार होने के बाद भी मना कर दिया।
क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली ने कहा कि राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी सलाहकार क्यों नहीं बने, ये बता पाना मुश्किल है, लेकिन अगर रवि शास्त्री को ये जिम्मेदारी दी गई है तो उन्हें टीम के प्रदर्शन को सुधारना पड़ेगा।
गौरतलब है कि रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच जब से बने हैं, तब से भारतीय टीम के प्रदर्शन में कुछ खास इजाफा नहीं हुआ है, टीम का प्रदर्शन सामान्य ही है। जिसे लेकर अब रवि शास्त्री लगातार निशाने पर है।