Uttarkashi Tunnel Rescue: बीड़ी कई जिंदगियों को निगल चुकी है. लेकिन उत्तरकाशी में बीड़ी ने एक मजदूर की जिंदगी बचाई है. भले सुनने में ये थोड़ा अटपटा लग रहा होगा, लेकिन यही हकीकत है. उत्तरकाशी में टनल हादसे के वक्त ये मजदूर भी वहीं मौजूद था, लेकिन बीड़ी की लत ने उसकी जिंदगी बचा ली. वहीं उसके 41 साथी अब भी टनल में फंसे हुए हैं. जिनको निकालने के लिए रेस्क्यू कार्य जारी है.
दरअसल, झारखंड निवासी मदन सिंह नामक एक मजदूर जो उसी टनल में हादसे से पहले काम कर रहे थे. मदन ने 12 घंटे की लगातार काम किया था. मदन को हर दो या तीन घंटे काम करने के बाद बीड़ी पीने की आदत रही है. रविवार सुबह भी उन्होंने काम से 5 मिनट का ब्रेक लिया था और सुरंग से बाहर निकले थे. वह बीड़ी पीने के लिए सुरंग के मुहाने पर एक चट्टान पर बैठ गए.
वहीं बीड़ी बस खत्म ही होने ही वाली थी कि तभी उन्होंने देखा सुरंग की छत गिरने लगी थी. वह बिना कुछ सोचे-समझे सबसे पहले वहां से दूर भागे. मदन सिंह का कहना था जैसे ही मैंने बीड़ी खत्म की और काम पर जाने की तैयारी करने लगा, मैंने मलबा गिरने की तेज आवाज सुनी. मैंने देखा कि सुरंग की छत से एक विशाल चट्टान टूटकर गिर रही थी. देखते ही देखते सैकड़ों टन मलबा नीचे गिर गया. जिसके बाद सुरंग का मुख्य रास्ता जाम हो गया. अंदर फंसे मजदूर अंदर ही रह गए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें