स्पोर्ट्स डेस्क– भारत में क्रिकेट का ही बोलबाला है, जहां देखो वहां क्रिकेट का जुनून देखने को मिल जाएगा। मिजोरम भी इस बार रणजी ट्रॉफी में उन 9 टीमों में शामिल हैं जो प्लेट समूह से रणजी ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
इसके लिए मिजोरम की टीम ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है, अभी हाल ही में मिजोरम की टीम ने कुछ खिलाड़ियों से कॉन्ट्रैक्ट भी किया है। जिसमें लालचंद राजपूत के बेटे अखिल भी मिजोरम की टीम से मेहमान खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे, लालचंद राजपूत जिम्बाब्वे टीम के मुख्य कोच हैं।
इतना ही नहीं पहली बार रणजी ट्रॉफी खेलने जा रही मिजोरम की टीम ने पंजाब के खिलाडी तरुवर कोहली और कर्नाटक के लेग स्पिनर सिनान अब्दुल खादर से भी करार किया है। तरुवर वो खिलाड़ी हैं जो विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।
मिजोरम क्रिकेट संघ के सचिव के मुताबिक बीसीसीआई के अधीन खेलने को लेकर राज्य में खासा उत्साह है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि कर्नाटक के पूर्व कोच पीवी शशिकांत टीम के कोच होंगे, क्योंकि अशोक मल्होत्रा ने अपने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया है।