बलौदाबाजार- अटल विकास यात्रा के दौरान बलौदाबाजार पहुंचे मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी गरीबों के लिए काम नहीं किया. हमेशा गरीबी हटाओ का नारा देती रही, लेकिन गरीब और गरीब होता चला गया. इसलिए उनका अस्तित्व खत्म हो गया. आज बीजेपी देश के नक्शे में 75 फीसदी हिस्सों में काबिज है. कांग्रेस महज 8 फीसदी पर सिमट गई है. बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. मोदी-शाह के नेतृत्व में बीजेपी नई दिशा तय करने वाली पार्टी है. रमन ने कहा कि बलौदाबाजार विधानसभा सीट को लेकर कहा कि 2013 में जो कमी रह गई थी, उसे 2018 में पूरा करना है. मैं विकास यात्रा को तभी सफल मानूंगा जब यहां कमल खिलेगा. अटल बिहारी बाजपेयी के नारे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि- अटल जी कहते थे अंधेरा छंटेगा, कमल खिलेगा. इस नारे को याद कर बलौदाबाजार में भी कमल खिलाना है.
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि- कांग्रेस के मित्र कहते हैं कि विकास कहां हो रहा है. वे लोग विकास ढूंढने निकले थे. कांग्रेस 60 साल सत्ता में रही. लेकिन कभी काम नहीं किया. आज बीजेपी काम कर रही है. गांव, गरीब औऱ किसान हमारी प्राथमिकता में है. रमन ने पूछा कि क्या कांग्रेस ने कभी अपनी राजनीतिक यात्रा में नारे लगाने के सिवाए गरीबों को एक रूपए किलो में चावल दिया था. क्या कांग्रेस ने कभी गरीबों के इलाज के लिए 500 रूपए भी दिया था. यह बीजेपी की सरकार है. गरीबों के लिए चावल, स्वास्थ्य सुविधा से लेकर किसानों तक की चिंता कर रही है. उन्होंने कहा कि अब किसी को बड़ी से बड़ी बीमारी हो जाए. बाइपास कराना हो, लीवर ट्रांसप्लांट कराना हो, कैंसर हो गया हो. तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. पहले इलाज के लिए घर तक बिक जाया करता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आय़ुष्मान भारत योजना शुरू की है. गरीबों के इलाज के लिए पांच लाख रूपए तक की मदद की जाएगी.
रमन ने कहा कि हम एक दृष्टि पत्र तैयार कर रहे हैं. 2003 तक राज्य में कांग्रेस की सरकार रही, 2003 के बाद से अब तक बीजेपी की सरकार है. अब हम एक विजन लेकर चल रहे हैं. 2025 में जब हम छत्तीसगढ स्थापना की रजत जयंती मनाएंगे, तब अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ तैयार करेंगे. जहां खुशहाल छत्तीसगढ़ होगा, समृद्ध छत्तीसगढ़ होगा. रेल, रोड, इंटरनेट कनेक्टिविटी वाला छत्तीसगढ़ होगा. हम हर गांव तक इंटरनेट पहुंचाएंगे. अटल दृष्टि पत्र को लेकर हम चुनाव के पहले हर वर्ग के लोगों के बीच पहुंचेगे, उनका सुझाव लेंगे. इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समर्थन मूल्य बढ़ाया, हमने तय किया कि इसके साथ बोनस देंगे. एक नवंबर से शुरू हो रही धान खरीदी में समर्थन मूल्य के साथ हम 300 रूपए बोनस की राशि भी देंगे. किसान धान बेचेगा और बोनस समेत पूरी राशि सीधे उसके खाते में आ जाएगी. रमन ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को सशक्त करन के लिए आने वाले दो महीनों के भीतर 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन का वितरण कर रहे हैं. यह देश की सबसे बड़ी योजना है.
रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ का निर्माण नहीं होता तो आज बलौदाबाजार जिले का निर्माण भी नहीं हुआ होता. जिले का विकास नहीं हुआ होता. आज यह मुमकिन हो पाया है तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की वजह से. कांग्रेसी के मित्र विकास यात्रा पर सवाल उठाते हैं, लेकिन मेरे लिए यह सिर्फ विकास यात्रा नहीं है, बल्कि यह विश्वास की यात्रा है. यह मेरे लिए तीर्थ यात्रा की तरह है.