चंडीगढ़. आम आदमी पार्टी के विधायक प्रोफेसर जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को पीजीआई से छुट्टी मिल गई है. उन्हें पीजीआई के कार्डियक सेंटर में भर्ती कराया गया था. अब छुट्टी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें 4 दिन की रिमांड पर ले लिया है. इसके लिए मोहाली की स्पेशल कोर्ट ने पहले ही आदेश जारी किए थे.
अब वह 4 दिन तक ईडी की पूछताछ का सामना करेंगे. प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले उनके आवास पर छापेमारी की थी. संगरूर जिले के अमरगढ़ विधानसभा सीट के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को ईडी ने 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड केस में गिरफ्तार किया था.
नाभा जेल में पैर फिसलने के बाद उन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अदालत सुपरिंटैंडेंट की तरफ से उनकी मेडिकल रिपोर्ट मांगी गई थी. इसके बाद आदेश जारी किया था कि 24 घंटे के अंदर उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई में भर्ती कर दिया जाए. हालत ठीक होने के बाद उनकी 4 दिन की रिमांड का आर्डर जारी किया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें