अभनपुर. अभनपुर में किसान के पैरावट में अचानक आग लग गई. लोगों द्वारा आग बुझाने की काफी कोशिश की गई. पर वे सफल नहीं हुए और पूरी पैरावट जलकर खाक हो गई. दरअसल क्षेत्र में इन दिनों धान कटाई का काम जोरों से चल रहा है. किसान धान की कटाई के बाद पैरा को अपने घर और ब्यारे में सुरक्षित कर रख रहे हैं.
ग्राम सुंदरकेरा के किसान झड़ीराम साहू और रामचंद ने अपने ब्यारे में पैरावट को सुरक्षित रखे थे. इस दौरान शॉर्ट सर्किट होने से पैरा में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ती चली गई. झड़ीराम साहू और रामचंद दोनों भाईयों ने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाए और इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और किसानों ने टैंकर और पास ही कुंए के पानी से आग बुझाने का प्रयास किए, लेकिन वे सफल नहीं हुए और पैरावट जलकर राख हो गई.
बताया जा रहा है कि ब्यारे के पास हाईटेंशन तार निकली हुई है. जिसमें अचानक पेड़ बिजली के पोल में गिर गया और बिजली तार पैरावट में गिर गया. जिससे शॉर्ट सर्किट होने से पैरावट में आग लग गई. पैरावट मालिक झड़ीराम साहू और रामचंद साहू ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें