शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में इस वक्त डेंगू का कहर है। बीते तीन सालों में इस बार मरीजों का आंकड़ा सर्वाधिक है। स्वास्थ्य महकमे के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में 5750 के पार डेंगू मरीजों की संख्या दर्ज की गई है। भोपाल और ग्वालियर डेंगू के हॉट स्पॉट बने हुए हैं। उधर मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने बढ़ते डेंगू के दंश का जिम्मेदार ही बीजेपी को बता डाला। इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि विश्व में कुछ अप्रिय हो तो कांग्रेस की नजरों में उसकी कसूरवार बीजेपी होती है।
कांग्रेस मीडिया विभाग उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार चुनाव जीतने के लिए इतनी उतावली थी कि प्रदेश की जनता की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान ही नहीं दिया गया। न तो बचाव की गाइडलाइन पर अमल किया गया और न ही डेंगू रोकथाम के कमद उठाए गए। चुनावों के बाद भी अनियंत्रित होते डेंगू को लेकर अफसर नींद में सोए हुए हैं।
बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि विश्व में कुछ अप्रिय हो तो कांग्रेस की नजरों में उसकी कसूरवार बीजेपी होती है। बीजेपी प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने कहा कि डेंगू बीमारी को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाना कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन है। बीजेपी जैसे डेंगू, मलेरिया, कोरोना समेत अन्य बीमारियों से भारत को मुक्त करने की दिशा में काम कर रही है। उसी तर्ज पर जनता भी कांग्रेस मुक्त मध्यप्रदेश की ओर कदम बढ़ा चुकी है।
Bhopal Gas Leak: गैस त्रासदी मामले में सुनवाई कल, 39 साल बाद भी पीड़ितों को न्याय का इंतजार
बता दें कि एक तरफ सरकारी अमला चुनावी व्यवस्थाओं में व्यस्त रहा तो दूसरी ओर फॉगिंग समेत अन्य डेंगू रोकथाम की कवायद भी जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दीं। राजधानी में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 800 और ग्वालियर में 1047 के पार पहुंच गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक