लखनऊ. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की आरोपी शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई फिर तेज कर दी है. ईडी ने कंपनी के फरार चल रहे सीएमडी राशिद नसीम समेत अन्य निदेशकों के 22 ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की.
दिल्ली के अलावा यूपी के लखनऊ, वाराणसी, हरदोई व इलाहाबाद स्थित इन ठिकानों से ईडी को कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. ईडी अब तक कंपनी और उसके निदेशकों की 128.54 करोड़ से अधिक की संपत्तियां जब्त कर चुकी है. ईडी के लखनऊ जोन कार्यालय ने अक्तूबर 2023 में शाइन सिटी की वाराणसी में 10.27 हेक्टेयर जमीन जब्त की थी. यह जमीन वर्ष 2015 में 17.92 करोड़ रुपये की खरीदी गई थी, जिसकी मौजूदा कीमत 100 करोड़ के करीब है. इससे पूर्व कंपनी के संचालकों की फतेहपुर, रायबरेली, जालौन, गोरखपुर स्थित संपत्तियों को जब्त किया गया था.