रायपुर- अध्ययन दौरे पर एक साल के लिये अमेरिका गये आईएएस अधिकारी सोनमणि बोरा ने मुंगेली जिले के आधा दर्जन गांव के किसानों की समस्या का अमेरिका से ही समाधान कर दिया. उन्होनें अमेरिका से सोशल मीडिया के जरिये जिम्मेदार अधिकारियों को मैसेज कर समस्या से संबंधित तस्वीरें शेयर की और इस ओर तुरंत ध्यान देने कहा.बोरा के मैसेज पर सक्रिय हुए सिंचाई विभाग के अफसरों ने हफ्ते भर के भीतर इस समस्या का समाधान कर बोरा को इसकी सूचना दे दी.
दरअसल मुंगेली जिले के पौनी गांव के किसान अनुराग सिंह ने 24 अगस्त को ट्विटर पर सोनमणि बोरा को टैग करके दुल्लीपार नहर की बदहाली की तस्वीर भेजी और उनसे निवेदन किया कि आपके एक छोटे से प्रयास से पौनी और आसपास के आधा दर्जन गांवों के किसानों के चेहरे खिल सकतें हैं. अनुराग ने लिखा कि टूटे हुए नहर की थोड़ी बहुत मरम्मत करने से 5-6 गांव के किसानों के खेतों को पानी मिल सकता है.हालांकि अनुराग को इस बात की जानकारी नहीं थी कि जलसंसाधन सचिव रहे सोनमणि बोरा अभी अध्ययन दौरे पर अमेरिका प्रवास पर हैं.
ट्विटर पर ये मैसेज पढ़ते ही सोनमणि बोरा ने मुंगेली जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को पीड़ित किसान का यह मैसेज फार्वर्ड किया और इस पर त्वरित ध्यान देने को कहा. हालांकि अभी सोनमणि बोरा जलसंसाधन विभाग के सचिव नहीं हैं,लेकिन उनके कार्यशैली से परिचित रहे मातहत अधिकारियों ने बोरा के मैसेज को गंभीरता से लिया और इस पर त्वरित कार्रवाई शुरु की और दस दिन के भीतर नहर का मरम्मत पूरा कर दिया.नहर के मरम्मत के बाद की तस्वीर खींचकर कार्यपालन अभियंता ने सोनमणि बोरा को भेजा और उसके बाद बोरा ने नई तस्वीर के साथ पौनी के किसान अनुराग सिंह को ट्विटर पर मैसेज भेजा कि किसानों की समस्या का निराकरण कर दिया गया है.
अनुराग सिंह ने लल्लूराम डॉट कॉम को मैसेज भेजकर सोनमणि बोरा के इस प्रयास की तारीफ की और आसपास के किसानों की ओर से उनके प्रति आभार प्रकट किया है.