तेजी से बदलती दुनिया में स्मार्टफोन लोगों की जिंदगी का अहम् हिस्सा बन गया है. कॉल-मैसेज, इंटरनेट सर्फिंग, टिकट बुकिंग से लेकर पैसों के भुगतान करने तक का काम लोग स्मार्टफोन से कर रहे है. ऐसे में हमें कई कंपनियां अपने ऑफर्स और अपडेट्स की डिटेल्स कॉल्स और मैसेजेस के जरिए लोगों तक पहुंचती है. इनमे से ज्यादातर कॉल्स और मैसेजेस हमारे काम के नहीं होते है और बार-बार नोटिफिकेशन और अलर्ट मिलने से काफी डिस्टर्बेंस होती है. जिससे निपटने के लिए लोग अपने नंबर पर टू नॉट डिस्टर्ब (DND) करवा लेते है.

DND कराने के बाद भी कई बार किसी नए नंबर से कंपनी के अलर्ट मिलने लगते है. लोगो की इस समस्या से निपटने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के एप टू नॉट डिस्टर्ब (DND) को लॉन्च किया है. जिसे अपने मोबाइल में इंस्टाल करने के बाद आपको इस परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा.

जानकारी के मुताबिक TRAI के एप टू नॉट डिस्टर्ब (DND) को खासतौर पर अनजान और परेशान करने वाले कॉल को ब्लॉक करने के लिए तैयार किया गया था. समय के साथ इस एप में कई तरह के बदलाव हुए हैं. DND एप के बग ने यूजर्स को काफी परेशान किया है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ट्राई के सचिव वी रघुनंदन ने हाल ही में एक इवेंट में कहा कि वे DND एप की खामियों को सुधारने के लिए एक्टिव रूप से काम कर रहे हैं. रघुनंदन ने आश्वासन दिया कि ट्राई के इस DND एप को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम हो रहा है. ट्राई का फिलहाल यही लक्ष्य है कि डीएनडी एप सुचारू रूप से काम करे. जल्द ही यूजर्स को एक बेहतरीन डीएनडी एप मिलेगा जिससे वे अनचाहे कॉल और मैसेज को ब्लॉक कर सकेंगे.

Read more- Google Pay Transaction History Delete: क्या आपको भी डिलीट करना है ट्रांजेक्शन हिस्ट्री, एक क्लिक में जानिए कैसे करें ?

ऐसे करें TRAI DND एप का इस्तेमाल

  • अगरआपके पास एंड्रॉयड फोन है तो गूगल प्ले-स्टोर से TRAI DND 3.0 एप डाउनलोड करें.
  • एप को इंस्टॉल करने के बाद ओटीपी के जरिए लॉगिन करें.
  • एक बार लॉगिन होने के बाद डीएनडी एप आपके नंबर पर काम करना शुरू कर देगा.
  • इसके बाद अनचाहे कॉल और मैसेज ब्लॉक हो जाएंगे.
  • इस एप की मदद से आप किसी कॉल या किसी नंबर की शिकायत कर सकेंगे.

रघुनंदन ने बताया कि डीएनडी एप को बेहतर बनाने के लिए TRAI बाहरी एजेंसियों के साथ काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि एंड्रॉयड यूजर्स की तमाम समस्याओं को दूर कर दिया गया है, लेकिन IOS के साथ कुछ दिक्कत है जिसे दूर करने पर काम चल रहा है. 2024 के मार्च तक डीएनडी एप पूरी तरह से एक्सेसबल हो जाएगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में हर दिन करीब 50 लाख स्पैम कॉल आते हैं.

lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus