पोखरी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को भोजन माता कामगार यूनियन ने ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने राज्य कर्मचारी घोषित करने सहित अन्य मांगों को उठाया है. उनका कहना है कि न तो उन्हें आज तक राज्य कर्मचारी घोषित किया गया है और न ही न्यूनतम मानदेय दिया गया है. छात्र संख्या कम होने पर विद्यालय बंद हो जाते हैं जिसके बाद शिक्षकों को तो अन्य जगह संबद्ध कर दिया जाता है, लेकिन भोजन माता को हटा दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: उधमसिंह नगर में तंत्र-मंत्र के चक्कर में दो बेटियों की हत्या, हिरासत में 6 लोग
मामले में राज्य कर्मचारी घोषित करने तक न्यूनतम मानदेय 24 हजार रुपये करने, सामाजिक सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने, मानेदय में पांच हजार रुपये की घोषणा को तुरंत लागू करने व सेवानिवृत्ति पर दो लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है. ज्ञापन देने वालों में यूनियन की जिलाध्यक्ष उर्मिला नेगी, सुमन देवी, लीला देवी आदि शामिल रहे.