पुरी: 28 नवंबर को पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में रत्न भंडार की लेजर स्कैनिंग होगी. इस दौरान एक स्वतंत्र कैमरा होगा जिसके माध्यम से 3डी तस्वीरें क्लिक की जाएंगी और रत्न भंडार का सर्वेक्षण किया जाएगा. विश्वसनीय रिपोर्टों के अनुसार, तस्वीरों का विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा सर्वेक्षण किया जाएगा. इस सर्वेक्षण के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा.
SJTA के मुख्य प्रशासक रंजन दास ने बताया कि श्रीमंदिर प्रबंध समिति की बैठक में ASI को पुरी में रत्न भंडार की लेजर स्कैनिंग करने की अनुमति दी गई है.
इसके अलावा प्रबंध समिति ने 17 जनवरी को श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना के उद्घाटन को मंजूरी दे दी है. श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना के उद्घाटन के दौरान मंदिर के चारों दरवाजों पर वेदों का पाठ किया जाएगा और ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में यज्ञ आयोजित किया जाएगा.
समिति की बैठक में सेबायत आवास योजना और आदर्श गुरुकुल पर चर्चा हुई. उन्होंने भगवान की रत्न पालकी और राहु रेखा की मरम्मत करने का भी निर्णय लिया है. भगवान जगन्नाथ मंदिर के चारों दरवाजों पर दान पेटियां भी लगाई जाएंगी. प्रबंध समिति की बैठक में नीति उप समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट को मंजूरी दे दी गयी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें