शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मतगणना से पहले ट्रेनिंग का दौर शुरू हो गया है। आज कांग्रेस प्रत्याशी और मतगणना एजेंटों की ट्रेनिंग होगी। जिसमें बताया जाएगा ति काउंटिंग के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखा जाए। सभी 230 विधानसभा के प्रत्याशियों व उनके मतगणना अभिकर्ताओं की ट्रेनिंग होगी। मतगणना से संबंधित प्रक्रिया, मतगणना में होने वाली अनियमितताएं और उनके निराकरण के संबंध में अधिवक्ताओं, तकनीकी विशेषज्ञों और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रशिक्षण देंगे।

मतगणना को लेकर प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में दो सत्र में ट्रेनिंग होगी। पहला चरण सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभाग के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। दूसरा चरण दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, सागर संभाग के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। 2018 मे भी विधानसभा प्रत्याशी और उनके मतगणना एजेंटों को प्रशिक्षित किया गया था।

चुनाव में माननीयों ने जमकर खर्च किया धन: CM से आगे निकले पूर्व CM, कैलाश ने खूब लुटाये पैसे

बीजेपी भी देगी ट्रेनिंग

बीजेपी भी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट को ट्रेनिंग देगी। जिला स्तर और विधानसभा स्तर पर प्रत्याशी और मतगणना एजेंट को ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ऑनलाइन ट्रेनिंग के निर्देश देंगे।

दिव्यांग बच्चों के साथ दिग्गज सुनेंगे मन की बात

मन की बात का 107वां एपिसोड आज सुबह 1 बजे प्रसारित होगा। बीजेपी मीडिया सेंटर में मन की बात शुरू होने से दिव्यांग बच्चे मंत्र उच्चारण करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मन की बात सुनेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चे मौजूद रहेंगे।

सट्टा बाजार में किसकी सरकार ? इस पार्टी की जीत का दावा, सटोरियों ने प्रत्याशियों के भी खोले भाव, Satta का सियासी समीकरण जानकर रह जाएंगे हैरान

भोपाल गैस त्रासदी मामला

डाउ केमिकल कंपनी के खिलाफ 6 जनवरी को सुनवाई होगी। कंपनी के वकील ने कोर्ट के नोटिस पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि केस की सुनवाई कोर्ट के दायरे में नहीं आती। कोर्ट में CBI, गैस पीड़ित संगठनों ने केस में डाउ केमिकल कंपनी को आरोपी बनाने की मांग थी। यूनियन कार्बाइड यूएस ने डाउ केमिकल कंपनी को खरीदा था।

MP MORNING NEWS

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus