Rajasthan Election 2023 : प्रदेश के करीब 5.27 करोड़ मतदाताओं ने कल राजस्थान के भाग्य का फैसला किया। जो कि ईवीएम मशीनों में बंद है। अब 3 दिसंबर को सत्ता की चाबी किसके हाथ में होगी यह फैसला होगा।

ऐसे में अब प्रदेश में वोट प्रतिशत को लेकर सत्ता के समीकरण बैठाए जा रहे हैं। अगर पिछले पांच विधानसभा चुनावों के वोट परसेंटेज पर नजर डालते हैं। साल 1998 में 63.39 प्रतिशत, 2003 में 67.18 फीसदी, 2008 में 66.25%, 2013 के चुनाव में 75.04 और 2018 में 74.06% मतदान हुआ था।

1998 से 2018 तक के आंकड़ों पर गणित देखें तो यह सामने आता है कि जब भी पिछले चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत घटा है, भाजपा केलिए शुभ संकेत नहीं रहा है, जबकि वोट प्रतिशत बढ़ना कांग्रेस पार्टी के लिए अशुभ हो सकता है। वैसे, देर रात मतदान का प्रतिशत 74.13 बताया गया।

जानें पांच चुनावों का मतदान प्रतिशत

  • साल 1998- 63.39% पोलिंग, कांग्रेस 153 सीट, भाजपा 33 सीट
  • साल 2003- 67.18% पोलिंग (मतदान 3.79% बढ़ा), बीजेपी 120 सीट, कांग्रेस 56 सीट
  • साल 2008- 66.25 फीसदी मतदान (0.93% कम), बीजेपी 120 से 78 सीटों पर सिमट गई, कांग्रेस की 56 बढ़कर से 96 सीट
  • साल 2013- 75.04% पोलिंग, (8.79% मतदान बढ़ा), बीजेपी को 163 सीटें और कांग्रेस को 21 सीटें मिली
  • साल 2018-74.06% पोलिंग (0.98% कम हुआ मतदान), कांग्रेस को 100 सीटें और भाजपा को 73 सीटें

ये खबरें भी जरूर पढ़ें