संगरूर। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल महलां में कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा विद्यार्थियों को ऐसे आधुनिक दौर में उच्च शिक्षा प्रदान करते समय का साथी बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही.

मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए जहां अति आधुनिक बुनियादी ढांचा विकसित किया जा रहा है, वहीं स्कूली शिक्षा में निरंतर सुधार लाने की दिशा में जरूरत मुताबक नई भर्तियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को पड़ाववार तरीके से स्कूल ऑफ ऐमीनैंस के तौर पर विकसित इससे करते हुए हर स्तर की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर शिक्षा के क्षेत्र में नाम रौशन करने में सक्षम बन सकें.

कैबिनेट मंत्री ने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल महलां में अपने पिछले दौरे का जिक्र करते बताया कि स्कूल में कम्प्यूटर शिक्षा की कमी का मामला उनके ध्यान में आया था, जिस कारण उन्होंने एयू बैंक से तालमेल किया और बैंक के प्रबंधकों द्वारा तुरंत सीएसआर फंड के तहत 10 नये कम्प्यूटर मुहैया करवाते भविष्य में और भी सहयोग देने का विश्वास दिलाया है. इस मौके एयू एसएफबी के नैशनल मैनेजर अरविन्द पुरोहत व रीजनल मैनेजर विशाल सिंगला, कैबिनेट मंत्री के ओएसडी तपिन्द्र सिंह सोही भी मौजूद थे.