रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पाटन विधानसभा प्रभारी राकेश ठाकुर ने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. बताया जा रहा है कि पाटन विधानसभा से टिकट न मिलने से नाराज होकर कांग्रेस का दामन थामने का फैसला लिया है. वहीं रायपुर के पूर्व जिला मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी केआर सोनवानी ने भी कांग्रेस भवन पहुंचकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक राकेश ठाकुर के समर्थन में अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के युवा प्रदेश अध्यक्ष मोनू साहू, प्रदेश संगठन मंत्री हरीश ठाकुर, प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र साहू, ब्लॉक पदाधिकारी, विधानसभा पदाधिकारी सहित सैकड़ों समर्थकों ने जोगी कांग्रेस छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है. कांग्रेस भवन में भूपेश बघेल, मोतीलाल वोरा और प्रभारी पीएल पुनिया की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए हैं.

इधर रायपुर पूर्व जिला मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी केआर सोनवानी ने भी कांग्रेस भवन पहुंचकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया है. बता दें कि राकेश ठाकुर पाटन विधानसभा क्षेत्र से जोगी पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं देने का फैसला किया. जिसकी वजह से उन्होंने जोगी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में वापसी की है. इन दोनों नेताओं का भूपेश बघेल ने स्वागत किया है.

इस तरह जोगी कांग्रेस से हजारों की संख्या में कांग्रेस में कार्यकर्ताओं के शामिल होने की वजह से जोगी कांग्रेस का एक बड़ा झटका लगा है. विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है इस वजह से इस तरह एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होने से चुनाव के नतीजों के फर्क जरुर पड़ेगा.