मुंबई। शेयर बाजार से जुड़े लोगों के लिए अच्छी खबर है. देश में मार्च 2024 तक ‘T+0’ सिस्टम यानी शेयरों के उसी दिन सेटलमेंट की व्यवस्था लागू हो जाएगी. इसके बाद तत्काल सेटलमेंट को लेकर वैकल्पिक सिस्टम भी लाया जाएगा और ये दोनों समानांतर रूप से साथ-साथ चलेंगे. सेबी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक के बाद माधवी पुरी बुच ने ये बातें कहीं.
सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने कहा कि तत्काल सेटलमेंट के लिए ब्रोकरों ने इंफ्रास्ट्रक्चर और एक टेक्निकल राह की जरूरत पर जोर दिया, जहां अंतरिम कदम में एक घंटे की देरी नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे सीधे T+0 से तात्काल जाना चाहिए. बुच ने इस मामले में अब तक हुई प्रगति पर संतोष जताया और कहा कि एक रोडमैप काफी हद तक तैयार है.
नई व्यवस्था से लागू होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने हमें बताया है कि हमें पहले टी+ 0 से शुरू करने और फिर इंस्टैंट पर जाने की जरूरत होगी. टी+0 के लिए कहें, तो यह मार्च के अंत तक होगा. फिर इस्टैंट सेटलमेंट एक और साल बाद होगा. बता दें कि भारत ने इस साल जनवरी में T+1 सेटलमेंट सिस्टम को अपनाया था, जहां अगले कारोबारी दिन ट्रेड का निपटान किया जाता है.