कानपुर. एक युवती की कुल्हाड़ी से काटकर हाईवे पर दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात को युवती के प्रेमी ने ही अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि युवती की शादी घरवालों ने किसी दूसरे युवक से तय कर दी थी. इसी बात से आरोपी युवक खुन्नस में था. वहीं, पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आरोपी युवक ने भी वारदात को अंजाम देने के बाद जहर खा लिया. वह बेसुध हाल में जंगल में पड़ा मिला.

पुलिस उसे लेकर बिल्हौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है. यहां एक अस्पताल में युवक की मौत हो गई. घटना बिल्हौर थाना क्षेत्र के राढा गांव की है. पुलिस के अनुसार, मृतक युवती गदनपुर आहार गांव की निवासी है. युवती के पिता का नाम लव कुश है. वहीं, मृतक युवती का नाम सन्नो है. उसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है. सन्नो अपने जीजा सनोज के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी दीदी रूबी के घर जा रही थी. साथ में बाइक पर सवार भतीजा भी था.

इसे भी पढ़ें – रिश्ते तार-तार : भाई ने बहनों के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर निर्वस्त्र होकर करने लगा अश्लील हरकत

बाइक पर सवार होकर तीनों राणा गांव के सामने ओवर ब्रिज पर पहुंचे थे ही, तभी गांव के ही सुरेश कुमार एकाएक बाइक लेकर सामने आ गया. देखते ही देखते सुरेश कुल्हाड़ी से सन्नो पर वार करना शुरू कर दिया. हमले में उसकी कुल्हाड़ी भी टूट गई. कुल्हाड़ी टूटने पर सुरेश ने चाकू से कई बार सन्नो पर वार किए. इस हमले में मौके पर ही युवती की दर्दनाक मौत हो गई. मौके से बाइक लेकर फरार हो गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक