Tata Technologies IPO Allotment Status: मुंबई. टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ शेयर आवंटन स्थिति को 26 नवंबर, रविवार को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है. टाटा मोटर्स शाखा रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर को अंतिम रूप देने की घोषणा कर सकती है.
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
जिन निवेशकों ने टाटा टेक्नोलॉजी के इश्यू पर दांव लगाया है वे दो तरह से अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. BSE की आधिकारिक वेबसाइट www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं। अब अगले पेज पर ‘equity’ का विकल्प चुनें. अब ड्रॉपडाउन में ‘Tata Technologies IPO’ को सलेक्ट करें. पेज ओपन होने पर अपना एप्लीकेशन नंबर और PAN कार्ड नंबर डिटेल भरें. ‘I am not a robot’ को वेरिफाई करिए. अब सबमिट बटन को क्लिक करें. अब Tata Technologies IPO शेयर अलॉटमेंट का स्टेट्स खुल जाएगा.
आईपीओ (IPO News) के लिहाज से पिछला हफ्ता काफी व्यस्त रहा था. टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies IPO) सहित 5 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने के लिए निवेशक काफी उत्सुक दिखे. कुल 7400 करोड़ रुपये के आईपीओ पर 3 लाख करोड़ रुपये की बोली प्राप्त हुई थी. बीते 3 दिनों के दौरान टाटा टेक्नोजॉजीज आईपीओ को 90 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
बता दें कि पिछले 19 वर्षों से अधिक समय में टाटा समूह के पहले आईपीओ को 22-24 नवंबर के दौरान 69.4 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें निवेशकों ने 4.5 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 312.65 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे थे. कुल मिलाकर, उन्होंने तीन दिनों में 1.56 लाख करोड़ रुपये के शेयरों के लिए बोली लगाई.