CG ELECTION 2023 : रोहित कश्यप, मुंगेली. इन दिनों चौक चौराहे, पान ठेला, चाय की दुकान या हॉटल ढाबा सब जगह एक ही बात की चर्चा हो रही और वह है चुनावी नतीजा. बात की शुरुआत विधानसभा से होती है औऱ सरकार बनाकर छोड़ते हैं. कुछ इसी तरह मुंगेली में भी देखने को मिल रहा है, जहां बीजेपी समर्थक बीजेपी के विधायक और सरकार बनाने में कोई तर्क नहीं छोड़ रहे. वहीं कांग्रेस समर्थक भी मुंगेली विधानसभा में कांग्रेस के विधायक और सरकार भी चुनावी चर्चा में बना दे रहे. चर्चा के दौरान कई बार विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है. मुंगेली में अनोखा मामला सामने आया है, जहां चुनावी विश्लेषण से परेशान दुकानदार ने दुकान के बाहर पोस्टर टांग दिया है, जिसमें लिखा है “3 दिसम्बर का इंतज़ार करें” राजनीतिक बहसबाज़ी करके अपना और हमारा समय ख़राब न करें.

आम जनता से लेकर हर वर्ग 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनाव परिणाम आने से पहले हर पहलू पर अपना अपना तर्क देकर विश्लेषण कर रहे हैं. कोई कह रहा कांग्रेस का पलड़ा भारी तो कोई बीजेपी को मजबूत बता रहा है. वहीं कोई टक्कर की बात कहते हुए पेंच फंसने की बात कहकर चुनावी माहौल गर्म कर दे रहे हैं. मजेदार तो यह भी है कि मुंगेली विधानसभा की विश्लेषण करने के बाद सीधा प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी इस पर बहस छेड़ देते हैं. कई बार तो यह बहस यदि शाम के समय हो और यदि शराब प्रेमियों के बीच हो तो विवाद की स्थिति निर्मित हो जा रही है. इसके चलते दुकानदार को घाटे से लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा.

चुनावी विश्लेषण से त्रस्त मुंगेली विधानसभा के शहर स्थित पड़ाव चौक में एक महावीर पान सेंटर के संचालक ने बकायदा अपने दुकान के बाहर एक पोस्टर टांग दिया है, जिसमे लिखा है “3 दिसम्बर का इंतज़ार करें” राजनीतिक बहसबाजी करके अपना और हमारा समय ख़राब न करें. दुकान के संचालक महावीर सिंह का कहना है कि उनके पान और पान दुकान से लगे चाय दुकान में रोज नये-नये लोगों के बीच अलग चुनावी विश्लेषण किया जाता है और अंत में विवाद तक जा पहुंचता है. इसके चलते खासकर रात के समय चुनावी चर्चा करने वालों के बीच बहसबाज़ी से लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो जा रही है, जिससे उनकी दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है. यही वजह है कि उन्होंने पोस्टर टांगकर इंगित किया है.