Viral Video. सोशल मीडिया पर एक हैंडपंप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में हैंडपंप से सफेद पानी निकल रहा है. लोग इसे दूध समझकर बाल्टी और बोतल लेकर दौड़ पड़े देखते ही देखते भारी भीड़ लग गई. वायरल वीडियो यूपी के मुरादाबाद का बताया जा रहा है.
मुरादाबाद में सरकारी चापानल से सफेद पानी निकलने की खबर ने हर तरफ लोगों में अलग ही उत्सुकता जगा दी. कुछ लोग इसे केमिकल रिएक्शन बताते रहे. वहीं, कुछ लोगों ने इस घटना को चमत्कार मान रहे हैं. अंधविश्वास में फंसकर लोग चापानल से सफेद पानी बोतलों में भरकर ले जाने लगे. कुछ लोग तो इस पानी को वहीं पीने भी लगे.
इसे भी पढ़ें – 5 बच्चों को लेकर 6वें बेटे से मिलवाने अस्पताल जा रहा था पिता, एक ही बाइक पर 6 सवारी देख पुलिस रह गई दंग
हालांकि, डॉक्टरों ने इस प्रकार के पानी को पीने से लोगों को मना किया है. इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. घटना शनिवार की बताई जा रही है. रविवार को भी भारी संख्या में लोग सफेद पानी को भरने इस नल पर पहुंचे, लेकिन वहां पर साफ पानी निकला.
मामला मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र का है. घटना मलारी बस स्टैंड पर घटी. वहीं भीड़ जुटने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया. बावजूद इसके घंटों तक नल से सफेद पानी निकलता रहा और लोग उसे भरकर अपने-अपने घर ले जाते रहे.
इसे भी पढ़ें – एक गिलास दूध के लिए पति से हुआ झगड़ा, गुस्से में पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
चापानल से सफेद पानी निकलने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कहीं किसी ने चापानल में किस प्रकार का केमिकल डालकर बदमाशी तो नहीं की? यह सवाल भी उठाए जा रहे हैं. हालांकि, अंधविश्वास में फंसकर लोग इसे भगवान का चमत्कार बताते रहे. देखते ही देखते मामला तूल पकड़ लिया. चापानल से दूध निकलने की अफवाह फैलती चली गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक