इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर को मतगणना होना है। इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता भगवान की शरण में पहुंचकर जीत की अर्जी लगा रहे हैं। इसी कड़ी में एमपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ओंकारेश्वर (Omkareshwar) पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर जीत का आशीर्वाद मांगा है।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना को अब बहुत कम समय बचा है। ऐसे में नेता मंदिर जाकर भगवान से जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। सोमवार को खंडवा (Khandwa) जिले की तीर्थ नगरी (Pilgrimage City Omkareshwar) ओंकारेश्वर में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह राजपूत ने भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक कर पूजा पाठ किया और भगवान भोलेनाथ से कांग्रेस की जीत की कामना की है।

मतगणना की बदलेगी तारीख ? 3 दिसंबर को है भोपाल गैस कांड की बरसी, प्रत्याशियों ने कहा- जीत की खुशी में मनेगा जश्न, काउंटिंग रोकने की मांग

आपको बता दें कि 17 नवंबर को हुए मतदान के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे। इससे पहले नेता मंदिरों में जाकर माथा टेक रहे हैं और अपनी-अपनी जीत के दावे भी कर रहे हैं। अपनी जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

मतगणना से पहले भगवान की शरण में MP के दिग्गज, कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं ने लगाई जीत अर्जी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus